Bajaj Chetak Premium ने लॉन्च होते ही किया धमाका, अब हर जुबान पर होगा बजाज चेतक प्रीमियम का नाम, ले जाए मात्र इतनी कीमत पर
Bajaj Chetak Premium launched : इस नए साल के मौके पर बहुत सी नई स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए थे उनमें से ही एक बहुत पसंद किया जाने वाला स्कूटर बजाज चेतक है यह स्कूटर दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में बजाज कंपनी द्वारा लांच किया गया है, अर्बन और प्रीमियम के साथ यह पांच अलग-अलग रंगों के साथ भारतीय बाजार उपलब्ध है और उसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.35 लख रुपए की रखी गई. आगे बजाज चेतक स्कूटर की और जानकरीदी गयी है।
यह स्कूटर एक बार चार्ज होकर 127 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देता है और यह स्कूटर इस सेगमेंट में आने वाला एक बेहतरीन स्कूटर भी साबित हो सकता है.यह एक शानदार स्कूटर और यह एक फैमिली स्कूटरके रूप में बहुत अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. बजाज कंपनी ने इस स्कूटर को बहुत समय से चर्चा में रखा गया था।
Bajaj Chetak Premium Price and EMI plan
अगर इस समय आप इस प्रीमियम वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है इससे प्रीमियम वेरिएंट की दिल्ली ऑन रोड कीमत 1.35 लाख रुपया है. और इसी की तरह हूबहू एक अर्बन वेरिएंट भी भारतीय बाजार में 1.15 लाख रुपए की कीमत में इसके साथ लांच किया गया.और अगर इस स्कूटर को आप काम एमी प्लान के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको 10000 की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसमें अगले 3 सालो के लिए 9.7 बियाज दर के साथ 4,214 रुपया प्रति महिने की क़िस्त बनेगी।
Bajaj Chetak Premium Feature
बजाज की तरफ से आने वाली इस धांसू स्कूटर के फंक्शन खूबियां की बात करें तो इसमें बहुत से नए फंक्शन देखने मिलते हैं. जैसे की कलर फुल एलसीडी, जिओ लोकेशन मोड,एको मोड, स्पोर्ट मोड, ऑफ बोर्ड चार्जर,स्कूटर रिवर्स ऑप्शन, स्पीडोमीटर, key फ़ोब, बैटरी चार्ज परसेंटेज, जैसी सुविधा देखने मिलती है. इस स्कूटर क्व फंक्शन में एक खास फीचर दिए गया है जिसे आप इस स्कूटर कोपार्किंग करने के बाद आसानी से ढूंढ सकते हैं।
श्रेणी | विशेषता |
इंस्ट्रुमेंट कंसोल | डिजिटल |
नेविगेशन | हाँ |
सड़क पर सहायता | हाँ |
USB चार्जिंग पोर्ट | हाँ |
स्पीडोमीटर | डिजिटल |
ट्रिपमीटर | डिजिटल |
ओडोमीटर | डिजिटल |
अतिरिक्त विशेषताएँ | ऑन बोर्ड चार्जर |
सीट का प्रकार | एकल |
घड़ी | हाँ |
यात्री के पैर के समर्थन | हाँ |
कैरी हुक | हाँ |
सीट के नीचे भंडारण | 18 लीटर |
चार्जर का आउटपुट | 800 डब्ल्यू |
ब्रेकिंग प्रकार | कॉम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम |
चार्जिंग पॉइंट | हाँ |
इंटरनेट कनेक्टिविटी | हाँ |
मोबाइल एप्लिकेशन | हाँ |
ग्रेडेबिलिटी | 22.8% |
डिस्प्ले | 5 इंच, टीएफटी |
Bajaj Chetak Premium Engine
बजाज चेतक प्रीमियम को पावर देने के लिए 4200 watt की मोटर इस स्कूटर में दी गयी है जो की 4Kw की लगातार पावर निकल के देता हैं. एक बार फुल चार्ज होकर यह है 127 किलोमीटर की रेंज देता है।
Bajaj Chetak Premium Suspension and brake
एक स्कूटर के ब्रेक और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए सामने की तरफ सिंगल साइडेड लीडिंग लिंग सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है और पीछे की और ऑफ सेट मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है इसके अलावा ब्बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की और ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है।
Bajaj Chetak Premium speed and battery
बजाज चेतक प्रीमियम केबैटरीकी तरफ देखा जाए तो यह बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज होती है. और एक बार फुल चार्ज करके यह स्कूटर 127 किलोमीटर की रेंज देता है. बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस स्कूटर की टॉप स्पीड 73 km की बताई गई है. और स्कूटर में सामान रखने के लिए 18 लीटर का स्टोरेज भी दिया जाता है।
Bajaj Chetak Premium Rivals
Bajaj Chetak Premium की टकराव भारतीय मार्केट में Ola S1 Pro और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होता है। ये भी पढ़ें: Holi Offer Royal Enfield Classic 350 होली पर मचाया धमाल जाने खतरनाक फीचर के साथ ऑफर