Bajaj Pulsar NS160 : बजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकाऊ मोटरसाइकिल बजाज पल्सर एनएस है जो अपने रेसिंग लुक के लिए भारतीय बाजार में बेहद फेमस है.यह बाइक 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत लाजवाब और रेसिंग बाइक है. और इस मोटरसाइकिल में बहुत सेफीचर भी आपको देखने मिलते हैं जो इस बाइक कोधाकड़ होने का सबूत देते हैं. और इस बाइक को खरीदने के लिए कोई बड़ा कीमत नहीं चाहिए इस बजट फ्रेंडली बाइक भी कहा जाता है. आगे इसकी और जानकारी दी गई है.
Contents
Bajaj Pulsar NS160 On road price
बजाज कंपनी की है बाइक भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन और दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,52,717 लाख रुपए है. और डुएल चैनल एब्स की कीमत 1,64,367 लाख रुपए है. इस धाकड़ लुक बाइक के लोक के साथ इस बाइक का वजन 152 किलो का है.
Feature | Specification |
Displacement | 160 cc |
Max Torque | 14.6 Nm @ 7250 rpm |
Starting | Kick and Self Start |
Fuel Supply | Fuel Injection |
Gear Box | 5 Speed |
Bore | 58 mm |
Stroke | 60.7 mm |
Emission Type | BS6-2.0 |
Bajaj Pulsar NS160 feature
इस दासूबाई के फीचर की बात करे तो इसमे बेहत से फीचर दिये जाते है जैसे एक अनलॉक इंस्ट्रुमेंटल कन्सोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, टॅकोमीटर, हेडलाईट, और बहुत से फीचर इस बाईक मे दिये जाते है.
Bajaj Pulsar NS160 Engine
Bajaj पल्सर एनएस 160 के इंजन की बात करें तो इस बाइक को पावर देने के लिए 160.3 सीसी का एयर कूल्डफोर स्ट्रोक का इंजन दिया जाता है और यह इंजन 17.2 PS @ 9000 rpm केमैक्स पावर प्रोड्यूस करता है और उसके साथ ही मैक्स टॉक 14.6 Nm @ 7250 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है. और इस धाकड़ इंजन के साथ इस बाइक में 12 लीटर की टंकी दी जाती है.
Bajaj Pulsar NS160 Suspension
बजाज पल्सर एनएस 160 के ब्रेक और सस्पेंशनकी बात करें तो इसमें सामने की ओर उस टेलीस्कोपिक फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर डिस्क ब्रेक दिया जाता है.
Bajaj Pulsar NS160 Rivals
और इस धाकड़ बाइक का मुकाबला भारतीय मार्केट में यामाहा एमटी 15 और केटीएम ड्यूक 200 जैसी बाइक से होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : Honda SP 125 ने मार्केट में मचाया कोहराम,अपने जबरदस्त लुक और फीचर के साथ, जानिए डिटेल