---Advertisement---

3 लाख के अंदर: BMW G310R, बजट में परफॉर्मेंस और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

By: Dheeraj Ji

On: Monday, August 5, 2024 5:10 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

BMW G310R:अगर आपका भी सपना था बीएमडब्ल्यू की बाइक खरीदने का, लेकिन बजट न होने के कारण खर्च नहीं हो रहा था, तो अब टेंशन लेने की बात नहीं, आज हम आपके लिए बजट में बेस्ट बीएमडब्ल्यू बाइक लेकर आए हैं, अब मुझे लगता है कि मुझे बीएमडब्ल्यू बाइक का परिचय देने की जरूरत नहीं है, तो आइए जानते हैं वो कौन सी बाइक है, उसका परफोरेस क्या है, डिजाइन कैसा होगा, कितने एडवांस फीचर मिलेंगे तो चलिए इस ब्लॉग के माध्यम से जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BMW G310R

BMW G310R

तो आज हम बात करने वाले हैं बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वाली बजट सेगमेंट की बेस्ट बाइक जो है BMW G310R.इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो BMW G 310 R में 313cc का BS6 इंजन लगा है जो 33.52 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, BMW G 310 R एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस G 310 R बाइक का वजन 164 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर है।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर एक स्ट्रीट बाइक है जो केवल 1 वैरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है। अब बात करें इस शानदार बाइक की कीमत की तो, इसके वैरिएंट – जी 310 आर स्टैंडर्ड की कीमत 2,90,000 रुपये से शुरू होती है।

इन्हे भी देखे,

Bajaj Avenger Street 220 को खरीदने का सही मौका! केबल 25 हजार में लाओ घर जानिए डिटेल्स

मुकाबले में है सबसे आगे TVS की Apache RTR 160 4V, फीचर्स तोड़ रहे रिकॉर्ड, जाने कीमत

तो अगर आप भी बीएमडब्ल्यू की सुपर बाइक खरीद चाहते थे लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे थे तो आप BMW G310R को चेक कर सकते हैं।

For Feedback -  contactus@bikebulls.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment