Hero ने इस बाइक को बढ़िया माइलेज के साथ भारत में लॉन्च किया है जब यह बाइक इण्डिया में लॉन्च किया गया था तब बहुत सी बाइक बनाने वाली कंपनियों का मुसीबत बन चुका था क्योंकि यह बाइक कई बाइक के मुकाबले बढ़िया पॉवर और माइलेज देने की क्षमता रखती है जिसपे बहुत लोगों का भरोसा है।
Hero Glamour XTEC के ला जबाब फीचर्स
Hero ने अपने इस glamour बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिया जो हमारे लिए बहुत ज्यादा जरुरी है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स मेटल, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, 124.7 सीसी, एलईडी हैडलाइट, साइड इंडिकेटर, बढ़िया ब्रेक प्वाइंट आदि जैसे कई फीचर्स इस बाइक में दिया गया है। Hero Glamour की यह बाइक फिचर्स के मामले में भी सभी बाइक से बढ़िया है । इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी उपलब्ध है । इस बाइक में 52 KM प्रति लीटर माइलेज मिलने वाला है जिसकी अधिकदम स्पीड 120 KM प्रति घंटा है।
सिर्फ 20 हज़ार में मिल रही Hero Glamour XTEC बाइक साथ में ला जबाब फीचर्स
Hero Glamour XTEC का पॉवरफुल इंजन
Bike में बढ़िया इंजन का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है ताकी बाइक आपको बढ़िया अनुभव दे इस बाइक में भी 124.7 cc का पॉवरफुल इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्ध यह इंजन 7,500 rpm पर 10.7 bhp पावर के साथ 6,000 rpm पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Hero Glamour XTEC का सस्ता EMI प्लान
भारत में इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹88,958 रूपए है इस बाइक में मुख रूप से कई वेरिएंट दिया गया है जो आप अपने जरुरत के हिसाब से खरीद सकते है इस बाइक को EMI के साथ खरीदने के लिए आपको 20 हज़ार का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा जिसमें लोन की अवधि 3 साल के लिए होगा इस लोन को आपको 2,862 रूपये हर माह पे करना पड़ेगा साथ ही इस लोन में आपको 9.8% का इंट्रेस्ट रेट भी देना होगा तब इस बाइक को आप EMI Plan के साथ खरीद सकते है।
Also Read:
- सिर्फ 5086 रुपये में मिल रही है Royal Enfield Classic 350 की धाकड़ बाइक, जानिए EMI Plan
- Royal Enfield Hunter 350 Mileage: जानिए कैसे ये बाइक 40 kmpl तक का माइलेज देकर सबको चौंका रही है!
- धमाकेदार एडवेंचर बाइक Royal Enfield Himalayan 650 जल्द ही लॉन्च! 650cc इंजन के साथ
- Yamaha E01: पावरफुल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी लॉन्च होने वाली है