Evolet Pony ने मचाया कोहराम मात्र इतने रुपये मैं ले जाये अपने घर इतनी शानदार देखते ही हो जायगा प्यार

Evolet Pony electric scooter: भारतीय कंपनी में हमें कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony है. यह एक काफी शानदार स्कूटर है. जो हमें काफी रीजनेबल प्राइस में भारतीय मार्केट में मिल जाते हैं. इसके ऊपर हमें एक बहुत ही दमदार बैटरी पैक तथा इसलिए आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है.बाईट कुछ दिनों मैं इस स्कूटर ने अपने प्राइस के दम पर भारतीय मार्केट में बहुत खलबली मचाई है। आज के हमारे इस आर्टिकल मैं आप जानने जा रहे है इस शानदार स्कूटर के प्राइस,दमदार बैटरी पैक और ऑफर्स के बारे मैं. 

Evolet Pony On Road Price

अगर इस शानदार स्कूटर  की बात करे तो भारतीय मार्केट में यह अपने अलग अलग  वेरिएंट के साथ उपलब्ध है.अगर हम इस शानदार गाड़ी की कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत 57999 रुपये है. यह प्राइस इसके एक्स शोरूम दिल्ली के है। तथा इसके ऑन रोड प्राइस 61406 रुपये है। शहर तथा डीलरशिप के आधार पर प्राइस मैं अंतर हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

Evolet Pony Features list

Evolet Pony
Evolet Pony

Evolet Pony के फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें काफी सरे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें हमें  मोबाइल एप्लीकेशन,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पास स्विच और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते है।

Evolet Pony Baterry Pack

अगर हम इस शानदार स्कूटर के बैटरी पैक की बात करें तो इस गाड़ी में हमें एक बहुत ही पावरफुल 1.4 kwh का बैटरी पैक देखने को मिलता है ,जो एक लिथियम आयन बैटरी पैक होता है.इसके साथ 250W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलती है.यह इलेक्ट्रिक मोटटर BLDC तकनीक पर आधारित है।

इस स्कूटर की चार्जिंग की बात करें तो इस स्कूटर को आप मात्र 3 से 4 घंटे चार्ज में पूरा चार्ज कर सकते हैं.इसको एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज तक आराम से ड्राइव किया जा सकता है। इस गाड़ी के बैटरी पैक पर हमें 3 साल की वॉरेंटी था इसके इलेक्ट्रॉनिक मोटर पर हमें 1 साल 6 महीने की वॉरेंटी मिलती है। 

Evolet Pony Break and Suspension

अगर हम इस शानदार बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की  बात करे तो इसमें हमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में भी डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

यह काफी आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ मार्केट में आता है.इसके फ्रंट मैं हइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर मैं हमें डबल शॉकर विथ ड्यूल TUBE टेक्नोलॉजी देखने को मिलते है।  इसकी वजह से इस स्कूटर को ड्राइव करना काफी आसान होता है| 

इस पोस्ट को भी पढ़े : Hero Vida V1 Pro एक बार चार्ज होकर 160 किलोमीटर का रेंज, Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच देखिये फीचर

Leave a Comment