Hero Passion Plus: Hero MotoCorp ने भारत में Hero Passion Plus के नाम से एक बहुत ही शानदार बाइक को लांच किया है यह गाड़ी आपको मात्र एक्स शोरूम प्राइस 76301 की कीमत पर मिल जाती है | Hero Passion Plus इस कंपनी की पैशन प्लस तथा Splendor Plus Xtec के बीच रखी गई है। यह गाड़ी कंप्यूटर मोटरसाइकिल के बीच हमेशा से ही लोकप्रिय रही है , अगर हम इस कंपनी को माने तो यह गाड़ी एक बेहद ही शानदार और फ्यूचरिस्टिक गाड़ी है।
Hero Passion Plus Price
अगर हम इस गाड़ी की प्राइस की बात करें तो यह गाड़ी हमें मार्केट में अपने अलग-अलग वेरिएंट तथा कलर्स में देखने को मिलती है | इस गाड़ी की बेस वेरिएंट की कीमत 77,951 रुपए एक्स शोरूम होती है। यह प्राइस इसके दिल्ली के होते हैं . शहर तथा डीलरशिप के आधार पर प्राइस में अंतर हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करे।
Hero Passion Plus EMI Plans
अगर हम इस गाड़ी के EMI प्लांस की बात करें तो यह गाड़ी हमको काफी रीजनेबल प्राइस में मिल जाती है। इस गाड़ी के एमी प्राइस के लिए हमको 81352 रुपए का लोन लेना होता है | तथा हमको मात्र 9,039 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होती है। जिसके साथ हमें 2,615 रुपए की 36 महीना के लिए किस्त पे करनी होती है | जो 9.7% के ब्याज दर के साथ आती है।
जिसके साथ इस बेहद ही शानदार गाड़ी को आप अपने साथ अपने घर ले जा सकते हैं। यह EMI प्लांस इसके दिल्ली शहर को है। शहर तथा डीलरशिप के आधार पर अंतर हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
Hero Passion Plus Features
अगर हम इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो यह गाड़ी i3s टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में आती है. जो इंजन के न्यूट्रल गियर होने के कुछ सेकेंड बाद इंजन को खुद से ही बंद कर देती है जैसे ही राइडर क्लच दबाता है, इंजन ऑटोमेटिक से खुद से ही चालू हो जाता है | उसके साथ-साथ इस गाड़ी में मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए हेंडलबार पर एक साइड स्टैंडर्ड इंडिकेटर और एक यूएसबी पोर्ट भी हमें देखने को मिलता है।
इसके अलावा इस गाड़ी के अंदर हमें डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर एक डिजिटल लेआउट के साथ में देखने को मिलते हैं. इस गाड़ी के अगर हम स्पीडोमीटर की बात करें तो इस गाड़ी में एक स्पीडोमीटर एनालॉग यूनिट है।
Hero Passion Plus Engine
अगर हम इस बाइक के इंजन की बात करें इस बाइक में हमें एक बेहद ही दमदार 97.2 सीसी का इंजन देखने को मिलता है यह इंजन एक सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन होता हैजो 8000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी की पावर तथा 6000 और पर 8.05 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है| यह इंजन हमें 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलता है।
Hero Passion Plus Break and suspension
अगर हम इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन की बात करें तो इससे बाइक में हमें एक डबल क्रैडल फ्रेम तथा डबल प्रोडक्ट प्रेम को आगे की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है | इस गाड़ी में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट का रियर में दोनों की तरफ से हमें 130 मिमी के डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।
इस गाड़ी में हमें सेल्फ के साथ-साथ किक स्टार्ट भी देखने को मिलता है | इस गाड़ी में 18 इंच के एलॉय व्हील्स भी हमें स्टैंडर्ड तौर पर देखने से मिलते हैं | यह 80/100 R18 ट्यूबलेस टायर के साथ उपलब्ध होते हैं।
Hero Passion Plus colors and Rivals
Hero Passion Plus का वैसे तो भारतीय मार्केट में सीधे कोई मुकाबला नहीं बनता है यह गाड़ी अपनी फीचर्स के दम पर एक अलग ही पहचान रखती है यह गाड़ी हमें तीन कलर्स में मार्किट में देखने को मिलती है जिनमें से स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक और नेक्सस ब्लू जैसे कलर्स शामिल है और इस गाड़ी का मुकाबले भारतीय बाजार में बजाज प्लैटिना और होंडा शाइन से होता है।
ये भी पढ़ें: बुलेट को पीछे छोड़ आगे आई Yezdi Scrambler बाइक मार्केट में मचाया तहलका, जाने कीमत