Honda activa 7G लांच होने को तैयार अपने दमदार फीचर के साथ, होगी इतनी कीमत, जानिए पूरी जानकारी

Honda activa 7G launch: होंडा मोटर कॉर्प कंपनी होंडा एक्टिवा 6G के बाद अब अपनी नई एक्टिवा होंडा एक्टिवा 7g को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसमें इस एक्टिवा को काफी हद तक होंडा एक्टिवा 6G के लुक में बनाया गया है. इस स्कूटर के जासूसी छवि में देखा गया है कि इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाने वाले हैं. और इस होंडा एक्टिवा 7g को 1.50 लाख के बजट के अंदर लॉन्च किया जाएगा. आगे होंडा एक्टिवा 7g की और जानकारी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Honda activa 7G
Honda activa 7G

Honda activa 7G Price 

होंडा एक्टिवा 7g की कीमत की बात करें तो होंडा कंपनी द्वारा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बाइक एक्सपर्ट ने ऐसा बताया कि इस 1.50 लाख की कीमत में लॉन्च किया जाएगा और इसमें बेहद से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाने वाले और नए एलिमेंट और 150 सीसी का इंजन भी देखने मिल सकता है.

Honda activa 7G Launch in India

होंडा एक्टिवा 7g के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी कंपनी द्वारा सामने नहीं आई है. लेकिन बाइक एक्सपर्ट ने ऐसा बताया इस चोर 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद है.

Honda activa 7G Feature

अगर होंडा एक्टिवा 7g के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर देखने मिल सकते हैं, जैसे की एक एनालॉगयू इंस्ट्रूमेंटल कंसोल,स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट,हेडलाइट और सीट के नीचे स्टोरेज जैसे बहुत से फीचर इसमें नए मिलने की उम्मीद है.

Honda activa 7G
Honda activa 7G

Honda activa 7G Design

होंडा एक्टिवा को काफी हद तक डिजाइन के मामले में होंडा एक्टिवा 6G जैसा बनाया गया है. और इसमें बहुत से बदलाव किए गए हैं इसके नए-नए टेक्नोलॉजी के इसमें एलिमेंट को भी इस्तेमाल किया गया है और यह 5 से 6 कलरों के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाली है. और इसके सामने की तरफ इसमें बेहद यूनिक तरह के लोगो को लगाया गया है जिसे यह एक बहुत शानदार स्कूटी दिखे.

Honda activa 7G Engine

Honda एक्टिवा 7G को पावर देने के लिए इसमें 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह स्कूटी के मामले में बहुत अच्छा इंजन है जो हमें लंबे समय तक आराम से चल सकता है. और इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी से नहीं दी है.

Honda activa 7G Rivals 

होंडा एक्टिवा 7G का मुकाबला लांच होने के बाद सीधी तौर पर Hero Pleasure,TVS Jupiter,और होंडा एक्टिवा 6G स्कूटी से होगा.

इस पोस्ट को भी पड़े : Honda Activa 6G अगर हैं 9 हजार तो ले जाइए ये प्यारी स्कूटी, मिल रहा है ताबड़तोड़ EMI प्लान, जानिए डिटेल

Leave a Comment