---Advertisement---

Kawasaki W175 ने मार्किट में दिखाया जलबा, अब कीमत इतनी कि खरीद ले हर कोई, जाने

By: Abhay Bhardwaj

On: Sunday, July 28, 2024 2:13 AM

Google News
Follow Us

Kawasaki W175 ने मार्किट में दिखाया जलबा, अब कीमत इतनी कि खरीद ले हर कोई, जाने। भारत में Kawasaki की बाइक बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। यह इंडिया में बहुत लोगों को पसंद आती है जब Kawasaki W175 बाइक को इंडिया में लॉन्च किया गया था। तब इस बाइक में बहुत कुछ बदल दिया गया ताकि लोगों के लिए यह बढ़िया बाइक साबित हो सके इस बाइक को इंडिया में कई बार अपडेट किया गया है। जिससे इस बाइक पर लोगों का और भी भरोसा बनता गया है तो चलिए इस बाइक से जुड़ी कुछ खास जानकारी आप तक शेयर करते है। साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप तक शेयर करने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kawasaki ने इस बाइक में फ्रंट में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया है। साथ ही बाइक ही बाइक 165 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस को कम करके 155 मिमी कर दिया है। बाइक के सीट के हाइट में भी बदवाल करके 786.5 मिमी कर दिया है। बाइक पहले के अपेक्षा बहुत ही बढ़िया दिखने लगी है जिसको लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Kawasaki W175 ने मार्किट में दिखाया जलबा, अब कीमत इतनी कि खरीद ले हर कोई, जाने

Kawasaki W175
Kawasaki W175

Kawasaki W175 Features

Kawasaki के इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स ऐड किया है। जिससे बाइक को आप अच्छे से चला सकते है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सर्कुलर हेडलाइट, स्पोक व्हील्स, रेट्रो लुक, 5-स्पीड गियरबॉक्स, इंस्ट्रुमेंट कंसोल, ग्राउंड क्लीयरेंस, बढ़िया डिजाइन, कई तरह के रंग, राइडिंग मोड, आदि जैसे कई प्रकार के फीचर्स इस बाइक में दिया गया है। जो बाइक को सबसे अलग बनाती है। बाइक में मिलने वाला फीचर्स फीचर्स हमारे लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित होता है।

Also Read: TVS Sport का कारोबार ठप्प करने आई Honda Shine 100 बाइक, देती है 85 किमी/लीटर का माइलेज

Kawasaki W175 Engine

Kawasaki W175 एक रेट्रो लुक वाली बाइक है जिसमें 177cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह इंजन बाइक को एक अच्छा माइलेज दिलवाती है। जो शहर में आसानी से चलाने की क्षमता देता है इस बाइक मिलने वाला इंजन एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है। जो 13 bhp की पॉवर के साथ 13.3nm का टार्क जेनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है। Kawasaki W175 ने मार्किट में दिखाया जलबा, अब कीमत इतनी कि खरीद ले हर कोई, जाने।

Kawasaki W175 Price

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ₹1,35000 का बजट होना चाहिए तब जाकर इस बाइक को आप खरीद सकते हैं। बाइक को खरीदने के लिए आप Kawasaki के एक्स शोरूम जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते है बाइक खरीदते समय इसमें मिलने वाले ऑफर्स का जरूर ध्यान दें ताकि यह बाइक आपको ज्यादा डिस्काउंट में मिल सके।

Also Read: Yazdi Roadster: अश्लील हरकतें करने वालों के लिए बड़ी चुनौती, मार्केट में आग लगाने आई एडवांस्ड फीचर्स वाली बाइक

Abhay Bhardwaj

Hello friends, my name is Abhay and I live in Mumbai, I started blogging in 2022. I am very fond of writing or telling someone about bikes and vehicles
For Feedback -  contactus@bikebulls.com