Ola Electric Scooter Offer per mil raha 15 hazaar ka Discount, Sath me 8 Saal Ki Warranty

Ola Electric Scooter Discount: भारतीय बाजार में आए दिन ऑटोमोबाइल्स कंपनी द्वारा नए-नए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर डिस्काउंट अनाउंस किया जा रहे हैं, इसका फायदा पब्लिक को हो रहा है, उन्हें में से एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपने लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट्स यानी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15000 तक की भारी भरकम छूट दे रही है साथी साथी 8 साल की वारंटी की घोषणा भी की जा रही है। अगर आप भी इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरे मौके से कम नहीं है। आपको चाहिए कि इससे इससे संबंधित जो भी जानकारी है उसे समझा जाए फिर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का प्लान किया जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola Electric Scooter: Discount of 15 thousand

तो चलिए जानते हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस शानदार ऑफर्स के बारे में और ओला इलेक्ट्रिक के सारे फीचर्स क्या से कम कर रहे हैं और इसकी कीमत क्या है आईए जानते हैं। ओला कंपनी हर महीने अपना कोई न कोई ऑफर लेकर आ जाती है। जिससे लोग इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भीड़ लगाकर लेने में उत्सुक रहते हैं। ओला कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के अभियान शुरू कर रही है। उसमें पहले नंबर पर है S1 सीरीज इसके सभी मॉडलों पर 15-15 हज़ार रुपए की छूट दे रही है। अगर आप इसे लेना ही चाहते हैं तो मेरी राय से यह आपके लिए अच्छा समय हो सकता है।

Ola Electric Scooter
Ola Electric Scooter

Ola Electric Scooter: Free Ola Care+ worth Rs 2,999

Ola Electric स्कूटर की डिटेल में बात की जाए तो S1 X+ पर सभी ग्राहक एक्सचेंज बोनस के रूप में ₹5000 रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं। वहीं वैकल्पिक तरीके की बात की जाए तो S1 X+ तो कुछ चुनिंदा बैंक के जैसे एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई और पीएनबी बैंक लोन पर ₹5000 तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। एक्स्ट्रा ऑफर की बात की जाए तो कंपनी S1 Pro और S1 Air खरीदने वालों ग्राहकों को 2,999 रुपये का मुफ्त Ola Care+ सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Ola Electric Scooter: 8 years warranty

हम बात कर रहे हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के 8 साल की वारंटी के बारे में ओला ने अपने इस ऑफर में बिना किसी भुगतान देने योग्य 8 साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी देने का वादा किया है। इसमें ग्राहक अतिरिक्त वारंटी ऑफर चुन सकते हैं। इसीलिए वारंटी को 4,999 रुपये में 1 लाख Km तक और 12,999 रुपये में 1.25 लाख Km तक बढ़ाया जा सकता है।

ध्यान दें: इसमें कुछ बदलाव हो सकता है, खरीदने से पहले और इससे अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें, यदि आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट जरुर करें हमारी टीम आपको उत्तर देने की पूरी कोशिश करेगी।

इन्हें भी पढ़ें:

अब पापा की परियों के लिए आया Vespa Dragon Scooter, कीमत ने किया सबको कायल

Dynamo Electric Scooter: देता है 200Km की रेंज, कम कीमत में तगड़े फीचर्स

Show More

Bike Bulls Team

I'm Saniya here, I have been working in this field for almost 6 years, it was my dream to show my passion on automobiles and Technology, today it is coming true

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button