Royal Enfield Classic 350 काफी समय से भारतीय बाजार में धमाल कर रही है रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 में आपको 349 सीसी का इंजन देखने को मिलने वाला है वहीं इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक में मिलेगा और साथ ही रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 की यह बाइक 15 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
Royal Enfield Classic 350 On Road Price
रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बाइक का डिजाइन काफी शानदार और यूनिक है इस बाइक का ऑन रोड मुंबई का प्राइस 2,35,002 रुपय है रॉयल एनफ़ील्ड की बाइक अलग-अलग वैरायटी के साथ अलग-अलग प्राइस में उपलब्ध है रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 की बाइक आपके शहर और तथा वैरायटी और डीलरशिप के आधार पर इसकी प्राइस में अंतर भी हो सकता है रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 दमदार बाइक 15 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है रेडडिच सेज ग्रीन, रेडडिच ग्रे, क्रोम रेड, गनमेटल ग्रे, डार्क स्टेल्थ ब्लैक, हैल्सियॉन ब्लैक, हैल्सियॉन ग्रीन, सिंगल मार्श ग्रे, सिंगल डेजर्ट सैंड, रेडडिच रेड, हैल्सियॉन ग्रे, क्रोम ब्रॉन्ज, हैल्सियॉन ब्लैक, हैल्सियॉन ग्रीन और हैल्सियॉन ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Royal Enfield Classic 350 Engine
रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 की बाइक में आपको 349 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है और रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 की बाइक 32 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बाइक है इसके अलावा इस बाइक में 13 लीटर्स का फ्यूल टैंक देखने को मिलने वाला है रॉयल एनफील्ड की बाइक में आपको 20.2 bhp @ 6100 rpm की अधिकतर पावर देखने को मिलती है साथ ही इसमें 27 Nm @ 4000 rpm का अधिकतम टॉर्क जनरेट होता है रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph की है और इस के अलावा यह बाइक 416 किमी की राइडिंग रेंज देती है।
Royal Enfield Classic 350 Features
रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 की बाइक के दमदार फीचर की बात करें तो इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गैस, डिजिटल फ्यूल गैस, ट्रिप टाइप मीटर, क्लॉक, कम बैटरी सूचक, रफ्तार मीटर, और साथ ही सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, मार्ग दर्शन, मोबाइल कनेक्टिविटी के अलावा कई दमदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं।
Royal Enfield Classic 350 Rivals
और अब इस के अलावा रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 ने सबको अपने फीचर से बेकरार कर दिया है रॉयल एनफील्ड की बाइक शानदार फीचर और दमदार लुक के साथ सब बाइक को पीछे छोड़ दिया है और रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 ने बाइक बेनेली इंपीरियाले 400, जावा पेराक, रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350, जावा 350, हार्लि-डेविडसन x440, क्यूजे मोटर SRC 250, होंडा cb350, रॉयल एनफ़ील्ड मिटियर 350 जैसी बाइक को ऑटोमोबाइल मार्किट में टक्कर दे रही है।