Royal Enfield Classic 350 : भारतीय युवा द्वारा सबसे पसंद की जाने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 यह बाइक अपने दमदार इंजन और ताबड़तोड़ लुक के लिए भारतीय बाजार में बहुत प्रसिद्ध है. यह एक राइडिंग बाइक है जो 350 सीसी के इंजन के साथ आती है. यह बाइक खरीदने का हर राइडर का सपना होता है. और इस समय इस मोटरसाइकिल पर कंपनी द्वारा नए EMI प्लान जारी कर दिए गए हैं. आगे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की और जानकारी दी गई है.
Royal Enfield Classic 350 On Road Price
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारतीय बाजार में छह वेरिएंट के साथ आती है जिसमें से इस बाइक के रेडडिच सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 2,20,136 हजार रुपए है. और उसके साथ ही इस मोटरसाइकिल के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 2,54,631 रुपए है. और 6 वेरिएंट के साथ यह बाइक 15 शानदार कलर के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है. और इस बाइक का कुल वजन 185 kg है.
Royal Enfield Classic 350 EMI plan
रॉयल एनफील्डक्लासिक 350 के रेडडिच सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 2,20,136 हजार रुपए है. और अगर इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए आपके पास इतनेनगद पैसे नहीं है तो इसे आप कम EMI प्लेन के साथ भी खरीद सकते हैं. जिसमें ₹21000 की डाउन पेमेंट करके अगले3 सालों के लिए 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 5,872 रुपए महीने की किस्त बनवा सकते हैं.
Royal Enfield Classic 350 Feature list
Royal एनफील्ड 350 के फीचर की बात करें तो इस बाइक में बेहद से नए फीचर कंपनी द्वारा दिए गए हैं जैसे की एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेवीगेशन सिस्टम,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,ट्रिप मीटर,टाइम देखने के लिए घड़ी, पर इसकी खास फीचर में सर्विस डू इंडिकेटर, फ्यूल गेज औरऐसे बहुत से फंक्शन दिए जाते हैं.
Feature | Specification |
Instrument Console | Analogue and Digital |
Navigation | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Analogue |
Tripmeter | Analogue |
Odometer | Digital |
Air Cleaner | Paper element |
Lubrication | Wet sump forced lubrication |
Seat Type | Single |
Clock | Digital |
Service Due Indicator | Yes |
Royal Enfield Classic 350 Engine
अगर इस धांसू बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें टंकी के नीचे 349 सीसी का फोर स्ट्रोक का सी इंजन, स्पार्क इग्निशन सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जो की बहुत दमदार इंजन है. और इस इंजन की मैक्स पावर 20.21 PS के साथ @ 6100 rpm की है और मैक्स टॉर्क 27 Nm पर @ 4000 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है.
Royal Enfield Classic 350 Suspension
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर 41mm के टेलीस्कोपिक लोक सस्पेंशन और पीछे के तरफ स्वीट ट्यूब एमूलेशन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया जाता है.
इस पोस्ट को भी पड़े :Honda Activa 6G अगर हैं 9 हजार तो ले जाइए ये प्यारी स्कूटी, मिल रहा है ताबड़तोड़ EMI प्लान, जानिए डिटेल