---Advertisement---

Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक Himalayan से क्यों है पीछे, 2 वजह आयी सामने?

By: Saniya

On: Sunday, July 28, 2024 1:01 AM

Google News
Follow Us

Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक Himalayan से क्यों है पीछे, 2 वजह आयी सामने? रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है, लेकिन इसकी वजह कुछ सामने आ रही है उसकी दो मिस्टेक है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन से इसे पीछे कर रही हैं। इस बाइक की पहली वजह है कम टॉर्क जनरेट करना, जो कहीं हद तक हिमालयन बाइक से कम है। और दूसरी वजह है इसका कम वाइब्रेशन देना जो हिमालय बाइक की अपेक्षा बहुत ही कम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में बाइक के बारे में बाइक वाले की ऑफिशल वेबसाइट पर दो रिव्यू सबमिट किए गए हैं इसमें साबित होता हुआ दिख रहा है कि गोरिल्ला बाय हिमालय की अपेक्षा काफी कम परफॉर्मेंस दे रही है। लेकिन उसकी वजह यह भी हो सकती है हिमालय एक एडवेंचर बाइक है। और यह एक बेस मॉडल बाइक होने के साथ साथ थोड़ा सा एडवेंचर फीडबैक दे रही है। लेकिन फिर भी भारतीय लोगों ने इसे बहुत ही ज्यादा प्यार किया है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला को को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये हम इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक Himalayan से क्यों है पीछे, 2 वजह आयी सामने?

अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश करने वालों के लिए आया Vida Electric Scooter, ₹30,000 देकर बनायें अपना

Royal Enfield Guerrilla 450 द्वारा कम टॉर्क जनरेट करना

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में 452 cc इंजन किया गया है। जो 8000 आरपीएम पर 39.47 bhp की शक्ति प्रदान करता है। और 5500 आरपीएम पर 40 Nm टॉर्क जनरेट करते देता है। जो हिमालयन बाइक के टॉर्क की अपेक्षा बहुत कम है। इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

शेर जैसा मुंह लेकर मार्केट में लांच हुई Suzuki Gixxer SF की Branded बाइक

Royal Enfield Guerrilla 450 की ऑन रोड कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 कि भारतीय बाजार में ऑन रोड कीमत 2,90,081 रुपये है। यदि आप इसे इतने पैसे देकर नहीं खरीदना चाहते हैं। तो कंपनी के द्वारा दिए गए फाइनेंसियल प्लान के जरिए 9951 और रुपए की ईएमआई किस्त के साथ इसे खरीद सकते हैं। डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील के साथ Guerrilla 450 Dash की ऑन रोड कीमत 3,01,492 रुपए रखी गई है।

TVS Sport का कारोबार ठप्प करने आई Honda Shine 100 बाइक, देती है 85 किमी/लीटर का माइलेज

For Feedback -  contactus@bikebulls.com