Simple Dot One भारतीए मार्किट मैं अपने शानदार फीचर्स के दम पर धूम मचा रहा है , जाने इसके प्राइस और फीचर्स
Simple Dot One: सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, एक सिंपल डॉट वन जिसकी बुकिंग 27 जनवरी 2023 से शुरू हुई थी . अगर हम फैक्ट्स देखे तो यह ऑटोमेटेकली स्कूटर है | इसकी बुकिंग सिंपल वन के स्विचर्सको सबसे पहले डिलीवरी पेश की गयी थी | यह एक पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है | इस गाड़ी को ट्रेंड-सेटिंग सिंपल वन पर प्लेटफार्म पर बनाया गया है | टिकाऊ इलेक्ट्रॉनिक दुनिया में प्रवेश करने के इच्छुक खरीदारों के लिए यह गाड़ी बनायी गयी है इस गाड़ी ने रोड पर अपनी अधिक उपस्थिति दर्ज़ की है | आज के हमारे इस आर्टिकल मै आप जाने जा रहे है इस व्हीकल से सम्बंधित कुछ जरूरी जानकारी और इसके पैसे तथा फीचर्स।
Simple Dot One: Price
सिंपल एनर्जी भारतीय बाजार में अपनी एक की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर डॉट वन को 1 लाख 40000 में पेश किआ है | इससे पहले इस स्कूटर के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की थी | लेकिन यह केवल उन लोगों के लिए था जिन्होंने फ्लैगशिप सिंपल वन के लिए पूरी बुकिंग की गई थी | लेकिन के समाप्त होने के बाद इसकी कीमत बढ़ गई है | डीलरशिप के आधार पर इसकी कीमतों में अंतर हो सकता है अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी डीलरशिप से संपर्क करे | इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं सिंपल वन से सिंपल डॉट वन पर स्विच करने वालों को प्राथमिकता डिलीवरी दी गयी थी।
Simple Dot One: range and colors
यह गाड़ी मार्केट में अपने अलग-अलग वेरिएंट तथा कलर्स के साथ अवेलेबल है | यह गाड़ी एक बैटरी से लैस है , जो आईडीसी में 160 किलोमीटर रेंज का दावा करती है | इस गाड़ी अपने सेगमेंट की सबसे लंबी ई2डब्ल्यू मानी जाती है | यह गाड़ी मार्किट मैं अपने चार रंगों, नम्मा रेड, ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू में उपलब्ध है | यह गाड़ी 750 वाट के चार्जर के साथ आती है | इस गाड़ी को विविधता के चाहने वालों के लिए लाइटएक्स और ब्रेज़ेनएक्स रंग में भी पेश किया गया है | इसकी डिलीवरी एक क्रमिक तरीके से पेश की गयी है | सबसे पहले इसकी डिलीवरी बेंगलुरु तथा उसके बाद अन्य शहरों में शुरू की गयी थी।
Simple Dot One: battery
अगर हम इस गाड़ी की बैटरी की बात करें तो इस की बैटरी की क्षमता 8.5 kW की है | यह गाड़ी मात्र 2.77 सेकंड में ही जीरो से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता देती है | इस गाड़ी को दोनों तरफ की 90-90 tubeless tires होती है | तथा इसके 12-inch wheels होते है | यह गाड़ी रोड पर अपनी अधिक उपस्थिति दर्ज करवाने का वादा करती है | अगर हम बैटरी की बात करें तो इस गाड़ी में है 3.7 किलो वाट की बैटरी क्षमता 8.700 वाट की बैटरी क्षमता है | जिसके दम पर यह है बेहतरीन 72 Nm. का टॉर्क जनरेट करती हैं।
Simple Dot One: Features
अगर इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो उसमें हमें एक बढ़िया डिस्क ब्रेक सिस्टम तथा विक्टोरिया सिस्टम देखने को मिलता है | जो पूरी तरह से ही CBS टेक्नोलॉजी वर्क करता है | इस गाड़ी में हमने 35 लीटर का एक बड़ा अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिलता है | इसके अलावा इसमें हमें user-friendly touchscreen instrument cluster, offering diverse functionality and seamless app connectivity for an enhanced riding experience. भी देखने को मिलते है।
Simple Dot One Rivels
Simple Dot One इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के rivels की बात की जाए तो , वैसे तो किसी भी स्कूटर से कोई मुकाबला नहीं बनता है | परंतु अगर फिर भी इसका मुकाबला देखा जाए तो मार्केट में इसका मुकाबला कुछ स्कूटर से है जैसे कि Ola S1 Air, Ather 450S, and the Bajaj Chetak Urbane etc. ये भी पढ़ें: Top 5 scooter launched सबसे खतरनाक स्कूटर जो होते ही 2023 में इन्होने मार्केट का किया बेहाल