नमस्ते दोस्तो, अगर आपने मन बना लिया है कि नई बाइक खरीदी है तो वह भी दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स वाली है, तो आज हम आके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन शानदार ऑप्शन, और अगर आप ये बाइक खरीद लेते हैं तो आपको 20,000 रुपये कैशबैक तो मिलेगा ही साथ में एक कूल राइडिंग जैकेट, तो आइए देखते हैं ये कोंसी बाइक है और क्या ऑफर है इसका फायदा उठा सकते हैं आज की पोस्ट में|
तो आज हम बात करने वाले हैं सुजुकी की तरफ से आने वाले दमदार बाइक Suzki Gixxer 250 और Suzuki Gixxer SF 250 की।
Suzuki Gixxer 250 and Gixxer SF 250 20,000 cashback
तो दोस्तो इस बाइक का नाम है suzuki Gixxer 250 या Suzuki Gixxer SF 250, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको मिलने वाला है 20,000 रुपये का बेहतर कैशबैक, साथ ही इसके अलावा बाइक खरीदने के लिए 6,999 रुपये का एक हाई क्वालिटी कूल राइडिंग जैकेट भी फ्री मिलेगी, साथ ही 10 साल की एक्सटेंडेड वर्नाटी भी मिल रही है।
Suzuki Gixxer 250 and Gixxer SF 250 Performance
अब बात करें Suzuki Gixxer 250 बाइक के इंजन परफॉर्मेंस की तो, Suzuki Gixxer 250 में 249cc का BS6 इंजन लगा है जो 26.13 bhp की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क देता है। आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ, सुजुकी जिक्सर 250 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस जिक्सर 250 बाइक का वजन 156 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर है। बात करें माइलेज की तो वो बाइक 34 kmpl का देती है।
तो अगर आप भी बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस बाइक को चेक करें और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं।
इन्हे भी देखे,
Bajaj Avenger Street 220 को खरीदने का सही मौका! केबल 25 हजार में लाओ घर जानिए डिटेल्स
मुकाबले में है सबसे आगे TVS की Apache RTR 160 4V, फीचर्स तोड़ रहे रिकॉर्ड, जाने कीमत