Revolt RV400 खरीदने से पहले की तीन कमियां जरूर देखें नहीं तो पड़ेगा पछताना
Revolt RV400 एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो एक बार चार्ज होने के बाद 80 से 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। Revolt RV400 की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। लेकिन चलाने के बाद मालूम हुआ कि इसमें तीन कमियां है जो लोगों के सामने नहीं आई हैं। नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको रिवॉल्ट आरवी 400 की तीन कमियों के बारे में बताने वाले हैं। जो आपको इस बाइक को खरीदने से पहले जानना जरूरी हैं।
Revolt RV400 Key Specs & Features
Revolt RV400 ई बाइक में 3.24 Kwh कपैसिटी वाली बैटरी दी गयी है। जो चार्जिंग के दौरान 0 से 75% चार्जिंग तक पहुंचने के लिए 3 घंटे का समय लेती है। ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 से 150 किमी की शानदार रेंज प्रदान करती है। Revolt RV400 की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। RV400 में स्थित बैटरी को 5 साल की वॉरेंटी के साथ दिया जाता है।
Revolt RV400 की तीन कमियां
Revolt RV400 की तीन कमियां जो आज तक आप लोगों को नहीं बताई गई हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं, सबसे पहली कमी इस बाइक में लगी हुई फाइबर प्लास्टिक काफी हद तक कमजोर है। जो की अन्य गाड़ियों के हिसाब से बहुत ही घटिया क्वालिटी में है।
Also Read: उठा लो ऑफर का फायदा, Bajaj Platina 110 को आज ही 2,470 रुपये की किस्त पर ले पर लाएं घर, जानिए डिटेल
Revolt RV400 खरीदने से पहले की तीन कमियां जरूर देखें नहीं तो पड़ेगा पछताना
दूसरी कमी Revolt RV400 ई बाइक इतनी पॉपुलर होने के बावजूद भी सिर्फ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। इसका सबसे ज्यादा फर्क इनके कस्टमर पर पड़ रहा है। अगर वे इसे कहीं से खरीद कर अपने घर ले भी आएं तो इसकी सर्विस कराने के लिए उन्हें वहां जाना पड़ सकता है जहाँ से वे इसे खरीदें हैं। इसी वजह से इस बाइक की डिमांड होने के बावजूद भी विक्री कम हो रही है।
तीसरी कमी RV400 का थ्रॉटल रिस्पॉन्स बहुत ही ख़राब है जो खास तौर पर कहा जाए तो स्पोर्ट मोड में डालने पर कुछ हद तक अचानक से हो सकता है। जो एक बहुत बढ़ी कमी है। हम Revolt कंपनी से उम्मीद करते हैं कि वे इन कमियों को दूर करने के लिए अपना कदम जरूर उठाएंगे।
Also Read: दबंगो के लिए हाजिर है TVS Raider की बाइक, दमदार इंजन ने उड़ाए होश, जाने फीचर्स और कीमत