Top 5 scooter launched : वैसे तो हर गाड़ी और कंपनी के लिए यह साल 2023 काफी किफायती रहा है. परंतु कुछ गाड़ियां हैं ,जिन्होंने 2023 में ऑटोमोबाइल्स में डॉमिनेट किया है | आज के हमारे इस आर्टिकल में आप जानने जा रहे हैं ,पांच ऐसे शानदार टॉप स्कूटर जिन्होंने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी प्राइस और फीचर्स के दम पर काफी हंगामा मचाया है। यह स्कूटर हर बर्ग के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहे हैं।
Honda Activa 6G
होंडा एक्टिवा इस साल भारत देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है |इस कंपनी ने इस स्कूटर के सिक्स जी स्मार्ट को इस साल लॉन्च किया था, यह एक नई जनरेशन की एक्टिवा स्कूटी है | तथा इस स्कूटी में हमें एक स्मार्ट key भी देखने को मिलती है | इस स्कूटर में हमें साइलेंट start सिस्टम तथा कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है, इसमें एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, तथा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स सिंगल रेयर स्प्रिंग तथा दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, इसके अंदर bs6 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर air cooled इंजन देखने को मिलता है तथा इसकी एक्स शोरूम कीमत 76,234 है।
Top 5 scooter launched : HERO XOOM
Top 5 scooter launched : इस साल दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर हीरो मोटर को जूम है यह 110 सीसी सेगमेंट में आता है तथा इसमें हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं | इसमें हमें कॉर्निंग लैंप देखने को मिलते हैं जो आमतौर पर मोटरसाइकिल में यूज़ किए जाते हैं | तथा इसमें हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल कंट्रोल तथा i3s स्टार्टअप सिस्टम और यूएसबी चार्जर तथा बूट स्टोरेज भी देखने को मिलता है | इसमें हमें 22 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।
ATHER 450S and 450X
Top 5 scooter launched : इस साल का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर ऑथर 450x तथा 450s है यह गाड़ी हमें दो बैट्री पैक और कई सारे फीचर्स के साथ मिलती है 450s में हमें 492.9 किलोवाट और 3.9 किलोवाट दो बैटरी ऑप्शन देखने को मिलते हैं | तथा 1 किलोमीटर और 150 किलोमीटर की रेंज हमें देखने को मिलती है।
यह गाड़ी की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है | तथा इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट का समय लगता है. इस गाड़ी में 7 इंच की डिस्प्ले भी देखने को मिलती है | इसी के साथ 450x में हमें 6.4 किलोवाट तथा 73.7 किलोवाट की दो बैटरी देखने को मिलती है. जिनकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर होती है इस गाड़ी को 5 घंटे 45 मिनट में चार्ज किया जा सकता है | यह भी 7.0 टच स्क्रीन यूनिट से लेस होती है।
BAJAJ CHETAK
Top 5 scooter launched : इस साल का चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बजाज चेतक R1 है इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रूपए है वही टेक पैक के लिए इस स्कूटर को 1.21 लख रुपए चार्ज किया गया है | यह स्कूटर आईडीसी सर्किट सर्टिफाइड रेंज को लेकर 113 किलोमीटर का दावा करता है तथा पहले इसकी रेंज 108 किलोमीटर थी परंतु अब 5 किलोमीटर ज्यादा मिलेगी| इस गाड़ी में हमें 2.9 किलोवाट का बैट्री पैक देखने को मिलता है | तथा एलइडी डिस्पले देखने को मिलता है | इस गाड़ी की चार्जिंग स्पीड 800 वॉट से 650 वाट हो गई है जिससे यह 4:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है| इसके दोनों सिरों पर हमें ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं।
Top 5 scooter launched “OLA S1”
इस साल का पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर ola इलेक्ट्रिक s1x है यह तीन अलग-अलग वेरिएंट तथा स्टैंडर्ड में आता है यह गाड़ी S1 एक रेंज की सबसे किफायती गाड़ी है | S1 की एक्स शोरूम कीमत 89.99k रुपए तथा 99.99क और एक्स प्लस वेरिएंट की क्रिया कीमत 1,09,999 रु होती है | इसकी बैटरी 2 किलोवाट की होती है. तथा सभी मॉडल मैं बैट्री कैपेसिटी टॉप स्पीड फीचर चार्जिंग समय भी इसके अलग-अलग दिए जाते हैं।