TVS Apache RTR 160 4V: भारतीय बाजार में बेहद समय से टीवीएस मोटर को अपना दबदबा मार्केट में बनती आई है. भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे 160 बहुत समय से चर्चा में आ रही है. जो की 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक गुड लुकिंग बाइक है.यह बाइक अपने शानदार लुक और प्रदर्शन की वजह से भारतीय बाजार में बेहद फेमस है.इस बाइक में बेहद से फीचर दिए जाते हैं. आगे TVS Apache RTR 160 की और जानकरी दी गयी हैं.
TVS Apache RTR 160 4V On Road Price
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 भारतीय बाजार मेंपांच वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,47,148 लाख रुपए है. और यह बाइक के पांचवें वेरिएंट की कीमत 1,61,066 लाख रुपए है. और इस बाइक का कुल वजन 138 किलो का है इस बाइक को कोई भी आसानी से चला सकता है.
TVS Apache RTR 160 4V Feature
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के सुविधा में देखा जाए तो इसमें बेहद से फंक्शन दिए जाते हैं जैसे की एक एलसीडी डिस्प्ले उसके अंदर एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,टेकोमीटर, समय देखने के लिए घड़ी, और बेहद से फीचर दिए जाते हैं जिनका फायदा आप खरीदने के बाद इसे उठा सकते हैं.
Category | Feature |
Instrument Console | Digital Speedometer |
Digital Tachometer | |
Digital Tripmeter | |
Digital Odometer | |
Additional Features | Aggressive Tank Cowl |
Power to Weight Ratio – 0.095 kW/kg | |
Muffler – Twin Pipe and Twin Barrel Design | |
Brake Fluid – DOT 3 / DOT 4 | |
Seat | Split |
Body Graphics | Yes |
Clock | Digital |
Passenger Footrest | Yes |
Safety | Pass Switch |
TVS Apache RTR 160 4V Engine
अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 159 सीसी का ऑइल कूल्ड 4 स्ट्रोक का SOHC इंजन दिया जाता है.और उसके साथ ही यह इंजन 19.2 PS के साथ @ 10000 rpm की मैक्स पावर प्रोड्यूस करके देता है.इसके अलावा 14.2 Nm के साथ @ 8750 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है. और इस इंजन के साथ इस बाइक में पांच गियर दिए जाते हैं. और आगे की तरफ 12 लीटर की टंकी दी जाती है. इस बाइक को 45 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है.
TVS Apache RTR 160 4V Suspension and brake
TVS अपाचे आरटीआर 160 के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ गैस मोनोसेफ सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया गया है. और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ इसको जोड़ा जाता है.
इस पोस्ट को भी पड़े : Honda SP 125 ने मार्केट में मचाया कोहराम,अपने जबरदस्त लुक और फीचर के साथ, जानिए डिटेल