TVS Motor Company इस साल भारतीय बाजार के लिए कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है जहां एक ओर कंपनी मिडलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में RTX 300 के साथ एंट्री लेने वाली है वहीं दूसरी ओर Ntorq स्कूटर का 150cc वर्जन भी लॉन्च के लिए तैयार है अब जानकारी मिली है कि TVS एक नया बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लाने जा रही है जो दिवाली 2025 अक्टूबर नवंबर के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
TVS पहले ही भारत की टॉप 3 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों में शामिल है और अब वह एंट्री लेवल सेगमेंट में भी मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी में है

हमें पता चला है कि यह नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की EV लाइनअप में iQube से नीचे पोजिशन किया जाएगा इसकी संभावित कीमत ₹90000 एक्स शोरूम हो सकती है जिससे यह भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक बन सकता है इसमें 2 2 kWh या उससे छोटी बैटरी दी जा सकती है जिसकी एक बार चार्ज में रेंज लगभग 70 80 किमी होगी यह स्कूटर भी iQube की तरह Bosch का हब माउंटेड मोटर इस्तेमाल करेगा
Also read: Hero की लोकप्रिय बाइक Splendor Plus नए अंदाज में जल्द होगी लॉन्च
चूंकि यह एक किफायती स्कूटर होगा इसमें सिंपल डिजाइन और बेसिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है फिलहाल इस स्कूटर का नाम कंपनी ने सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसे Jupiter EV नाम दिया जा सकता है ऐसा माना जा रहा है कि TVS अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर ब्रांड Jupiter के नाम का फायदा उठा सकती है

वहीं कुछ कयास इस ओर भी हैं कि यह स्कूटर XL मॉपेड का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है हाल ही में कंपनी ने XL EV और E XL नामों के लिए पेटेंट फाइल किए हैं वर्तमान में TVS का XL100 भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल चालित टू व्हीलर है और इसका इलेक्ट्रिक अवतार आना काफी रोमांचक हो सकता है
TVS ने 2020 में iQube स्कूटर से अपनी इलेक्ट्रिक यात्रा की शुरुआत की थी मई 2025 में कंपनी ने लगभग 20000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड बन गई इसके अतिरिक्त कंपनी के पोर्टफोलियो में X इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है जिसकी डिलीवरी 2024 की शुरुआत में शुरू हो चुकी है।
Also read: बहुत ही कम EMI प्लान के साथ आई Mahindra Scorpio N, जाने पूरी डिटेल