Ola का खेल खत्म करने आ रही TVS की नई iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और देखे कीमत, भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बार फिर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर की ओर से Electric Scooter iQbue के Celebration Edition को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। सेलिब्रेशन एडिशन में कई तरह की खास से फीचर भी ऐड किए गए हैं और साथ ही जल्दी इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू होने वाली है।
इस आर्टिकल में हम आपको टीवीएस iQube का सेलिब्रेशन एडिशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जैसे Iqube Celebration Edition बाइक के फीचर एडवांस बुकिंग और साथ ही इसकी कीमत इससे जुड़ी सारी जानकारी के लिए इस ब्लॉग में अंत तक बने रहे।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर Launch
टीवीएस मोटर की ओर से एक बार फिर iQube के सेलिब्रेशन एडिशन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है कंपनी द्वारा सीमित संख्या में ही इसको बनाया जाएगा जो की 78 वे स्वतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा स्कूटर के सेलिब्रेशन एडिशन को एसयूवी 3.4 kWh और टीवीएस iQube S के ऑफर दिया जा रहा है इसी के साथ इसमें एक-एक हजार यूनिट्स बनाई गई जाएगी।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर Features
कंपनी द्वारा जल्दी टीवी iQbue की ओर से सेलिब्रेशन एडिशन को काफी कॉस्मेटिक बदल के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। साथ ही इसमें मोटर बैटरी में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया जिसके बाद TVS iQube 3.4 kWh में 100 किलोमीटर की रेंज की देखने का मिल सकती है इसी के साथ आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जीरो से 100 फीसदी तक को सिर्फ 4.30 घंटे की क्षमता में चार्ज किया जा सकता है।
वहां TVS iQube S को फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक इसको आसानी से चलाया जा सकता है जिसके बाद इसे भी 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में 4.30 घंटे का समय लग जाता है। टीवीएस iQbue Celebration Edition में ड्यूल टोन कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया जा रहा है जिसके बाद यह सड़क पर दिखाने पर काफी अलग ही लुक देखने को मिलता है।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर Celebration Edition Price
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर Celebration Edition मार्केट में 15 अगस्त के मौके पर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाएगी इसके बाद आगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डीलरशिप और ऑनलाइन के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग के बाद Celebration Edition की डिलीवरी 26 अगस्त से शुरू की जाएगी इसके अलावा टीवी Iqube 3.4 kWh वेरिएंट 1.19 लाख रुपये एक्स शोरूम की प्राइस लॉन्च किया जा रहा है इसके अलावा टीवीएस iQube S वैरायटी को भारतीय मार्केट में 1.29 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Also Read:
- 2024 के लिए बढ़िया माइलेज वाली बजाज सीटी 125 एक्स हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
- झक्कास फीचर्स वाली हीरो डेस्टिनी 125 जानें क्यों है लोगों की पहली पसंद
- लड़को को मौज कराने आई इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr मिलेगी बढ़िया रेंज, खास फीचर्स के साथ
- 90 के दशक वाली दिलो पर छाने आ रही है Yamaha RX100 New बाइक, धांसू फीचर्स में सबसे खास