TVS iQube से हो जाएगा प्यार ₹10 में चलता है 110 किलोमीटर की रेंज, इतनी जबरदस्त लुक और फीचर के साथ ले जाए मात्र इतनी कीमत पर
TVS iQube : भारतीय बाजार का बहुत पसंद किया जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम टीवीएस आइक्यूब है. यह स्कूटर भारतीय बाजार पर दो वेरिएंट और साथ कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और उसके साथ ही यह 1.50 लख रुपए की कीमत में बहुत शानदार प्रदर्शन देता है. और उसके साथ ही यह स्कूटर दोनों रेयर डिस्क ब्रेक के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. आगे TVS iQube की और जानकारी दी गई है.
TVS iQube On Road Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो यह स्कूटर भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और साथ बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,42,633 लख रुपए कीमत है और इसके iQube S वेरिएंट की कीमत 1,48,349 लाख रुपया है.
TVS iQube Feature list
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत सेफीचर दिए जाते हैं जैसे की 1 इंस्ट्रूमेंट कंसोल और उसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,कॉल अलर्ट सिस्टम,एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन सिस्टम, जिओ फेंसिंग, एंटी थीम अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल,एक्सटर्नल स्पीकर,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर जैसे बहुत से सुविधा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी जाती है.
Feature | Description |
Instrument Console | Digital |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Navigation | Yes |
Call/SMS Alerts | Yes |
Geo Fencing | Yes |
Anti Theft Alarm | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Music Control | Yes |
OTA (Over-The-Air Updates) | Yes |
External Speakers | Yes |
Speedometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
TVS iQube Engine
इस स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें 3kw की मोटर दी जाती है.और यह मोटर कंटीन्यूअस पावर 4.4 kW की देती है. और यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगाती है और एक बार फुल चार्ज होकर 110 किलोमीटर तक रेंज आराम से देती है.
TVS iQube Suspension and brake
टीवीएस हाई स्कूल के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर डिस्को पिक सस्पेंशन दिए जाते हैं और पीछे की तरफ एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया गया है औरब्रेकिंगके सिस्टम में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेककी सुविधा दी जाती है.
TVS iQube Riavls
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में ओला S1 प्रो, बजाज चेतक, और Ather Energy 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : Hero Vida V1 Pro एक बार चार्ज होकर 160 किलोमीटर का रेंज, Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच देखिये फीचर