TVS Jupiter price : भारतीय बाजार में एक स्कूटर बहुत चर्चा में आ रहा है जिसका नाम टीवीएस जूपिटर है यह स्कूटर 90 हजार के बजट में आने वाला एक बेहतरीन स्कूटर है. यह स्कूटर भारतीय बाजार में साथ वेरिएंट और 17 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और टीवीएस जुपिटर में 109 सीसी काbs6 इंजन दिया जाता है जो की एक बहुत अच्छा इंजन है. अरे इस इंजन के साथ इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक भी दिए जाते हैंऔर यह भारतीय मार्केट में इस समय पर बहुत बिक्री हो रहा है.आगे टीवीएस जुपिटर की ओर जानकारी दी गई है.
TVS Jupiter On Road price
अगर इस शानदार स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर भारतीय बाजार में17 कलर ऑप्शन और साथ वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 87,065 हजार रुपए है.और उसके साथ ही इसस्कूटर के साथ में वेरिएंट की कीमत लगभग 1,05,036 लाख रुपए है. टीवीएस जूपिटर का सबसे पसंद किया जाने वाले कलर लाल, सफेद और ग्रे कलर है.
TVS Jupiter Feature List
अगर इस स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से नई टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जाते हैं जैसे की एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, टेकोमीटर,ट्रिप मीटर, शूटर लुक, सीट के अंदर 21 लीटर का स्टोरेज सिस्टम, इंजन चेक वार्निंग, इंटेलिजेंट इग्निशन मोड, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट बल्ब, एलइडी तैल लाइट्स जैसे बहुत से फीचरइस टीवीएस जूपिटर स्कूटर में दिए जाते हैं.
Feature | Specification |
Instrument Console | Analogue |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Analogue |
Tachometer | Analogue |
Tripmeter | Analogue |
Odometer | Analogue |
Shutter Lock | Yes |
Air Filter Type | Viscous Paper Filter |
Muffler Guard Material | Stainless Steel |
Visor | Tinted |
Dial Art | Classic |
Engine Check Warning | Yes |
ETFI Technology | Yes |
Econometer | Yes |
Intelligent Ignition System | Yes |
Leg Space | 375 mm |
Turning Radius | Least Turning Radius |
Front Utility Box | Yes |
Malfunction Indicator Lamps | Yes |
TVS Jupiter Engine
TVS Jupiter स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें सामने की ओर 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का bs6 इंजन दिया जाता है. और यह इंजन 7.88 PS के साथ @ 7500 rpm की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है. और उसके साथ ही 8.8 Nm @ की 5500 rpm मैक्स टॉक जनरेट करके देता है. और इस इंजन के साथ इस स्कूटर में 6 लीटर टंकी दी जाती है.
TVS Jupiter Suspension and brake
इस स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ एडजेस्टेबल टाइप कोयल स्प्रिंग सस्पेंशन इसमें दिया जाता है. और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है.
TVS Jupiter Rivals
टीवीएस जूपिटर का मुकाबला भारतीय मार्केट में Suzuki Access 125,Honda Activa 6G और Hero Xoom 110 जैसे स्कूटर होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : PULSAR RS 400 लांच होने को तैयार अपने दुमदार लुक और फीचर के साथ, लांच होते ही KTM का पता साफ़