Holi Offer TVS Jupiter को बनाये अपना फॅमिली स्कूटर ले जाए मात्र 2,577 रुपए में घर करें जल्दी सिमित समय के लिए उपलब्ध

Holi Offer TVS Jupiter: होली के मौके पर जैसे की लगभग हर मोटर साइकिल कंपनी अपनी मोटर साइकिल पर कुछ न कुछ ऑफर पेश करती है वैसे ही TVS भी डीलर शिप के आधार पर अपनी कुछ सेगमेंट की बाइक पर EMI में छूट दे रही है। इस आर्टिकल से आप जानने वाले है , टीवीएस मोटर कॉप के द्वारा पेश की जाने वाली सबसे शानदार स्कूटर TVS Jupiter के बारे में यह TVS Jupiter देखने मैं बोहोत ही आकृषक और चलने मैं  बेहद ही आराम दायक है, आगे इसकी और जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Jupiter Price

TVS Jupiter भारत मैं कुल 7 वेरिएंट और 17 रंगो के साथ आती है, जिसके प्रमुख कलर्स है  Blue, Red, Gold, White, Silver, Black, Grey, Brown , titanium etc. इसके  सबसे शुरू के वेरिएंट की कीमत 88,202 रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,06,544 रुपए है | इसकी यह कीमत दिल्ली की और बिलकुल ऑन रोड है | इस स्कूटर का कुल बजन 107 किलो ग्राम और फ्यूल टेंक कैपेसिटी 5.8 लीटर है. जिसकी बजह से यह स्कूटर बोहोत ही माइलेजेबल है | यह  स्कूटर, एक्टिवा से भी ज्यादा माइलेज देती है। जो की लगभग 50 से 60 किलोमीटर तक का है | यह नई TVS Jupiter पहले से भी और ज्यादा माइलेज देने लगी है।

Holi offer TVS Jupiter EMI Plan
Holi offer TVS Jupiter EMI Plan

Holi offer TVS Jupiter EMI Plan

टीवीएस जूपिटर  के न्यू  ईयर के EMI ऑफर देखे तो अगर आप  इस शानदार स्कूटर की 20,000 की डाउन पेमेंट करते है | तो आप 3 साल के कार्यकाल पर 12% की व्याज दर के साथ इसे मात्र 2,577 रुपए की प्रत्येक महीने की EMI पर घर ले जा सकते है. इसके EMI Plan डीलरशिप और city के आधार पर अलग अलग  हो सकते हैं। इससे संबंधित अधिक  जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से भी संपर्क कर सकते हैं।

TVS Jupiter Features

टीवीएस जूपिटर के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी पास लाइट के साथ इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट मिलते है. जिसके साथ ही आपको इसके सीट स्टोरेज में आपको 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिलता है. जो बिना रुके लम्बी दुरी तय करने मैं सक्षम है | यह स्कूटर अपने कस्टमर की सेफ्टी का भी पूरा पूरा ध्यान रखती है।

FeatureSpecification
Instrument ConsoleAnalogue
USB Charging PortYes
SpeedometerAnalogue
TachometerAnalogue
TripmeterAnalogue
OdometerAnalogue
Shutter LockYes
Additional Features– Air Filter Type: Viscous Paper Filter
– Stainless Steel Muffler Guard
– Tinted Visor
– Classic Dial Art
– Engine Check Warning
– ETFI Technology
– Econometer
– Intelligent Ignition System
– Leg Space: 375 mm
– Least Turning Radius
– Front Utility Box
– Malfunction Indicator Lamps
Seat TypeSingle
Passenger BackrestYes
Passenger FootrestYes
Carry HookFront & Rear
Underseat Storage21 litres
Features and Safety
Braking TypeSynchronized Braking System
Shutter LockYes
External Fuel FillingYes
Fuel GaugeAnalog
Pass SwitchYes
Adjustable WindscreenYes

TVS Jupiter Engine

टीवीएस जूपिटर मैं आपको एक 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.77bhp की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 8.8nm की पीक टॉर्क जनरेट करता  है। और यह ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलो मीटर प्रति घंटे की है | जोकि एक अच्छी स्पीड मानी जा सकती है।

TVS Jupiter Suspensions And Brakes

TVS Jupiter के हार्डवेयर और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ  टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक डंपर सस्पेंशन से इस गाड़ी को कंट्रोल  किया गया है। अगर बात करे इस स्कूटर मैं आपको CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसके बेस वेरिएंट में आपको दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलता है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट में आपको आगे की तरफ  डिस्क और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें: Top 5 scooter launched सबसे खतरनाक स्कूटर जो होते ही 2023 में इन्होने मार्केट का किया बेहाल

Show More

Bike Bulls Team

I'm Saniya here, I have been working in this field for almost 6 years, it was my dream to show my passion on automobiles and Technology, today it is coming true

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button