25वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में टीवीएस कंपनी ने अपनी Ronin Parakram बाइक पेश किया है। इस बाइक में मार्केट में हल्ला मचा कर रख दिया है। टीवीएस की रोनिन पराक्रम का अनावरण देखकर सभी कंपनियां हैरान हो गई है। बाइक का मुकाबला करना आसान नहीं होगा, इसका डिजाइन इतना अलग है कि आपने इस तरह की पहले कभी कोई बाइक नहीं देखी होगी। Ronin Parakram प्रशंसा करते हुए कार एन्ड बाइक ऑफिशियल एक्स अकाउंट से अपना पोस्ट शेयर किया है। उसमें वह टीवीएस कंपनी की कारगिल विजय दिवस को लेकर बहुत प्रशंसा कर रहे हैं।
.@tvsmotorcompany has revealed the Ronin Parakram in commemoration of the 25th Kargil Vijay Diwas here.
— carandbike (@carandbike) July 28, 2024
Details here:https://t.co/MjEPx8UsWn
विजय दिवस पर TVS कंपनी ने Ronin Parakram को दिखा कर मार्केट में किया हल्ला, हैरान रहे गई कंपनियां
TVS Ronin Parakram में अन्य कस्टम टच में नया सिंगल सीट सेटअप जोड़ा गया है, और एग्जॉस्ट में सिल्वर मेटैलिक फिनिशिंग और टेल सेक्शन पर मेटैलिक कवरिंग किया गया है। और इसके इंडिकेटर बुलेट के आकार के दिखाई देते हैं। विजय दिवस पर TVS कंपनी ने Ronin Parakram को दिखा कर मार्केट में किया हल्ला, हैरान रहे गई कंपनियां.
TVS Ronin Parakram Design
सबसे पहली खासियत यह है कि TVS Ronin Parakram का डिजाइन सबसे अलग है और इसका अतरंगी लुक देखने लायक है। प्लीज बाइक में गुड्डी वाले टायर दिए गए हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। रोनिन पराक्रम को बनाते समय सेट को थोड़ा नीचे धकेला गया है और इससे सिंगल सीट के साथ पूर्ण से तैयार किया गया है। इस बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का ख्याल रखा गया है। Ronin की पीछे की साइड बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देती है।
TVS Ronin Parakram Engine
TVS Ronin Parakram में 225.9 cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 7750 आरपीएम पर 20.12 bhp की शक्ति और 3750 आरपीएम पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अगर इसकी स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो उसमें वही मैकेनिक स्पेसिफिकेशन का यूज़ किया गया है। जो टीवीएस की अधिकतर बाइक में आता ही है। इस बाइक के इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। और इस बाइक में दोनों तरफ मोनोशॉक सेटअप किये गए हैं।