नमस्ते दोस्तो, दोस्तो टीवीएस ने अपने tvs Ntorq 125 के नए edition को जल्दी ही लॉन्च करने वाला, कुछ दिन पहले टीवीएस ने नया एनटॉर्क 125 को अपने सोशल मीडिया पर tease किया था, तो चलिए जानते हैं कैसे होने वाला है टीवीएस का ये नया TVS ntorq 125 edition, क्या उसकी परफॉरमेंस होगी, डिज़ाइन कैसा होगा, फीचर्स की भी बात करेंगे, और price भी जानेगे इस पोस्ट में हैं।
TVS Ntorq 125 New Edition
दोस्तो पता चल है कि ये एनटॉर्क 125 का जोह है वो ऑल ब्लैक कलर में आने वाला है, 125 सीसी वाला एनटॉर्क स्कूटर वो ऑल ब्लैक में आएगा, लुक वाइज दो डिजाइन बेहद शानदार होने वाला, जल्दी ये स्कूटर पूरी मार्केट में अपना तहलका मचाने वाला है।
बात करें नई tvs Ntorq 125 ऑल ब्लैक एडिशन के इंजन परफॉर्मेंस की तो कंपनी ने बताया है कि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, TVS NTorq 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9.25bhp और 10.5Nm बनाता है। स्पेक्स वही रहने वाले हैं Ntorq 125 ब्लैक एडिशन के।
उम्मीद है कि TVS NTorq Black Edition की कीमत स्टैंडर्ड स्कूटर से कुछ हज़ार रुपये ज़्यादा होगी। क्योंकि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं तो कीमत ऊंची रहने की संभावना बहुत कम है। TVS ने देशभर में डीलरशिप पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
तो अगर देखा जाए तो नया एनटॉर्क 125 ब्लैक एडिशन है, जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, इसके इंजन और अन्य स्पेसिफिकेशन। दोस्तो, अगर आप भी एक नई स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं और डिजाइन के मामले में टॉप क्लास हैं तो आप टीवीएस एनटॉर्क 125 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।
भी देखे,
Bajaj Avenger Street 220 को खरीदने का सही मौका! केबल 25 हजार में लाओ घर जानिए डिटेल्स
मुकाबले में है सबसे आगे TVS की Apache RTR 160 4V, फीचर्स तोड़ रहे रिकॉर्ड, जाने कीमत