TVS Motors की सबसे पुरानी स्कूटर TVS Pep Plus Scooty को भारत में पॉवरफुल इंजन और कई बढ़िया फीचर्स के साथ इंडिया में पेश किया गया है जब से इस स्कूटी को भारत में अपडेट किया गया है तब से लोग इसकी तरफ और भी ज्यादा ध्यान देने लगे है तो चलिए इस जुड़ी कुछ खास जानकारी आप तक शेयर करते है।
TVS Pep Plus स्कूटर Features
जब से इस स्कूटर में अपडेट करके इंडिया में लॉन्च किया गया है तब से यह स्कूटर को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी बहुत कमाल के हैं इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स में CTV गियरबॉक्स , मोबाईल चार्जिंग, अलार्म, साइड स्टैंड, 5 लिटर पेट्रोल टैंक, मोबाइल चार्जिंग, एलईडी हैडलाइट, पॉवरफुल इंजन, बढ़िया डिजाइन, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में काम आते है।
सुन्दर कन्याओं के लिए लांच हुई TVS Pep Plus स्कूटर साथ में मिल रहे ब्यूटी फीचर्स
TVS Pep Plus स्कूटर Engine
TVS Pep Plus Scooty में एक 109.7 CC का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है स्कूटी में मिलने वाला यह इंजन चार-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है। यह इंजन अधिकतम पावर 8.15 bhp के पॉवर पर 7350 rpm और अधिकतम 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है इस स्कूटी में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
TVS Pep Plus स्कूटर Price
इस स्कूटी की शुरुआती कीमत इंडिया में ₹59,568 रूपये से होता है लेकिन इसमें कई वेरिंट दिया गया है जिससे इसके प्राइस में भी कम और ज्यादा हो सकता है इस स्कूटी की कीमत अलग अलग सिटी के हिसाब से अलग अलग कीमत हो सकता है अगर आप डेली दिनचर्या में किसी अच्छे से स्कूटी की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है।
Also Read:
- लड़को की पहली पसंद बनी Kawasaki Ninja H2 बाइक, धाकड़ फीचर्स मे Bullet से बेस्ट
- Jawa पर कहर बनकर आ गई Royal Enfield की नई धाकड़ बाइक, चार्मिंग लुक में जानिए कीमत
- हीरो डेस्टिनी 125: शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ
- सुजुकी जिक्सर 250 पर धमाकेदार ऑफर: ₹20,000 कैशबैक या 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी – अब खरीदें फायदा उठाएं!