TVS Raider 125 ने दमदार लुक पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचाया बावल, पल्सर और प्लैटिना का निकाल दिया दम, जानिए डिटेल

TVS Raider 125 : भारतीय बाजार में टीवीएस कंपनी की एक और बाइकधमाकेदार फीचर से सबको दीवाना बना रही है. जिसका नाम टीवीएस राइडर 125 है. यह बाइक 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक लाजवाब बाइक बनती जा रही है. यह बाइक अपनी शानदार प्रदर्शन और लोग के कारण बहुत फेमस होती जा रही है. यह बाइक बाइक 120 के बजट में आने वाली एक बहुत बेहतरीन बाइक है. आगे TVS रेडर 125 की और जानकरी दी गयी है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
TVS Raider 125 ने दमदार लुक पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचाया बावल, पल्सर और प्लैटिना का निकाल दिया दम, जानिए डिटेल - Bike Bulls
TVS Raider 125

TVS Raider 125 On Road Price

टीवीएस कंपनी की यह शानदार बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और सा कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 95,219 रुपए है. और इस बाइक के चौथे वेरिएंट की कीमत 1,19,691लाख रुपए है.  और यह बाइक एक अच्छे लोक के साथ इस बाइक का वजन 123 किलो का है.

TVS Raider 125 Feature List

अगर इस बाइक के सुविधा में देखा जाए तो इसमें बेहद से नई टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जाते हैं जैसे फूल डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर , टेकोमीटर,ट्रिमीटर,हेडलाइट,टेल लाइट,इस बाइक के खास फीचर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,टाइम देखने के लिए क्लॉक,मोबाइल फोन कनेक्टिविटी,कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट,जैसे सुविधा इस बाइक में दी जाती है. जिसका फायदा आप बड़े आसानी से उठा सकते हैं.

TVS Raider 125 ने दमदार लुक पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचाया बावल, पल्सर और प्लैटिना का निकाल दिया दम, जानिए डिटेल - Bike Bulls
TVS Raider 125
FeatureSpecification
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
USB Charging PortYes
Music ControlYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
TVS SmartXonnectYes
Voice AssistYes
Ride ReportYes
ETFi TechnologyYes
intelliGOYes
Ambient SensorYes
Human Machine InterfaceOperation Yes
Weather UpdatesYes
Sports UpdatesYes
Seat TypeSplit
ClockYes
Highlight

TVS Raider 125 Engine

इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें टंकी के नीचे 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, इंजन दिया जाता है. और इस इंजन की मैक्स पावर  7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर यह इज्जत प्रोड्यूस करता है. और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पिक टॉक की पावर जनरेट करता है. बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस इंजन के साथ इस बाइक की स्पीड 99 किलोमीटर की बताई गई हैऔर इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं.

TVS Raider 125 Suspension and Brake

TVS राइडर 125 के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया गया है. और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया जाता है

TVS Raider 125 Rivals 

इस बाइक का मुकाबला भारतीय मार्केट में बजाज प्लैटिना 125, केटीएम ड्यूक 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक से होता है.

Also read this post : TVS Apache RTR 160 4V ने मार्केट में मचाया कोहराम अपने शानदार कलर के साथ, देखते ही हो जाएगा प्यार, जानिए डिटेल

Show More

Bike Bulls Team

I'm Saniya here, I have been working in this field for almost 6 years, it was my dream to show my passion on automobiles and Technology, today it is coming true

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button