TVS मोटरसाइकिल ने भारत में किया सेल्स में एक बड़ा धमाका सारी बाइक कंपनियां हुई हैरान जानिए पूरी जानकरी

TVS bike sales मोटरसाइकिल ने भारत में अभी हाल ही में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया हैयह रिकॉर्ड उन्होंने अपना सेल्स में बनाया है. इसमें इन्होंने टीवीएस में नवंबर 2022 compare में इस साल 2023 मेंज्यादा गाड़ियां बेचीं  है |  इन्होंने इस तुलना में पिछले साल से 95287 यूनिट ज्यादा गाड़ियां बेचीं  है. 2022 में इन्होंने 1 लाख 91730 यूनिट  तथा 2023 में इन्होंने 2,87,017 गाड़ियां बेची है बिक्री को देखकर बाकी की कंपनियां शॉक  में हैतथा हमारे आर्टिकल में आप जानने  जा रहे हैं कि टीवीएस मोटरसाइकिल की कौन सी गाड़ियां 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री में आगे रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Sales Report

टीवीएस मोटरसाइकिल ने भारत में इस साल 2023 में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ते हुए अपनी गाड़ियों की एक बहुत ही ज्यादा बिक्री की है | अगर हम उन पांच मोटरसाइकिलों के बारे में बात करें जो जिन्होंने सबसे ज्यादा बिक्री की है | तो उनमें सबसे पहले  जुपिटर स्कूटर आता है | तथा उसके बाद टीवीएस एक्सएल , टीवीएस अपाचे तथा चौथे स्थान पर टीवीएस की अपग्रेड मोटरसाइकिल राडार और पांचवें स्थान पर टीवीएस की एंड टॉर्क ने  सबसे ज्यादा यूनिट सेल्स की है इन सभी मोटरसाइकिलों की बिक्री के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

TVS Jupiter TVS Sales Report
TVS Jupiter TVS Sales Report
Vehicle Model2022 Sales (Units)2023 Sales (Units)Percentage Increase in Sales
TVS Jupiter47,42272,85953.64%
TVS XL34,46545,48226.16%
TVS Apache27,12241,02551.26%
TVS Raider26,99739,08247.53%
TVS Ntorq17,00330,39678.77%

TVS Jupiter

TVS Jupiter को लेना हुआ आसान जाने पूरी डिटेल
TVS Jupiter को लेना हुआ आसान जाने पूरी डिटेल

टीवीएस जूपिटरइस साल में टीवीएस की गाड़ियों में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में पहले नंबर पर है | यह स्कूटर हर बर्ग के लोगो द्वारा भारत मई खूब पसंद किआ जा रहा है यह अलग अलग कलर्स मई आता है। 2022 के अनुसार यह है कि गाड़ी की कुल  47422 यूनिट भारत में सेल हुई थी परंतु 2023 में यह यूनिट 25437 यूनिट के साथ बढ़ते हुए  72859 यूनिट हो गई है  | अगर परसेंटेज में देखें तो यह बिक्री 53.64% वृद्धि के साथ है। यह टीवीएस वेरिएंट की  सबसे ज्यादा बिकने वाली एक बोहोत ही ज्यादा  scooter है।

TVS XL

टीवीएस की दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा बिकने वाली वेरिएंट टीवीएस एक्सएल है |  अगर 2022 के अनुसार इस गाड़ी की कुल सेल्स देखें तो यह 34465 यूनिट थी |  तथा साल 2023 में 9017 यूनिट के साथ बढ़कर यह sales  total  45482 यूनिट हो गई है | इस बिक्री में कुल 26.16 परसेंट की वृद्धि हुई  है।

TVS Apache

TVS Apache TVS Sales Report
TVS Apache TVS Sales Report

तीसरे स्थान पर टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक टीवीएस अपाचे है जो नवंबर 2022 में बेची  गई 27122 गाड़ियों के कंपेयर में इस साल 13203 यूनिट के साथ बढ़ते हुए यह total 41,025 हो गई है | इसकी कीमतों की वृद्धि की परसेंटेज की  कुल 51.26 % है | 

TVS Raider

TVS Raider TVS Sales Report
TVS Raider TVS Sales Report

टीवीएस की चौथे स्थान पर सबसे अधिक बिकने वाली बाइक टीवीएस राइडर है |  यह टीवीएस का एक नया वेरिएंट है  | उसको  2022 में कुल 26997 UNIT मई बेचा गया था |  वही 2023 में इसकी बिक्री में 12,832 का यूनिट का इजाफा हुआ है | 2023 में इस गाड़ियों की कोरियर 39,082 यूनिट की बिक्री हुई है अगर हम परसेंटेज में देखें तो यह भी 47.53% है | 

TVS Ntorq

TVS Ntorq TVS Sales Report
TVS Ntorq TVS Sales Report

TVS Jupitor का पांचवे स्थान पर सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट टीवीएस  Ntorq है टीवीएस  Ntorq की साल 2022 में कुल 17,003 यूनिट बेची गई थी तथा 2023 में इसकी यूनिट 30,396  बेची गई है | यह यूनिट पिछले साल के COMPARE में 13393 यूनिट ज्यादा है अगर हम इसकी तुलना में बात करें तो इसकी बिक्री में 78.77 परसेंट है।

ये भी पढ़ें: Simple Dot One भारतीए मार्किट मैं अपने शानदार फीचर्स के दम पर धूम मचा रहा है , जाने इसके प्राइस और फीचर्स

Bike Bulls Team

I'm Saniya here, I have been working in this field for almost 6 years, it was my dream to show my passion on automobiles, today it is coming true

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button