डुकाटी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने न्यू सेगमेंट के स्ट्रीट फाइटर को अपडेट कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
Ducati Streetfighter V4S शानदार लुक के साथ और किफायती कीमत के साथ लॉन्च की गई है।
यह स्टाइलिश बाइक भारतीय बाजार में 12 मार्च से डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी।
डुकाटी स्ट्रीट फाइटर v4s की एक्स शोरूम कीमत 28 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें
डुकाटी स्ट्रीट फाइटर
v4s में 1103 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
डुकाटी स्ट्रीट फाइटर v4s में 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है।
इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए आगे और पीछे पहिए में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एम 1000 आर और कावासाकी निंजा ZH2 से किया जाता है।
और स्टोरी देखें