भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Yamaha R15 V4 है जो अपने धांसू फीचर और दमदार इंजन की वजह से मार्केट में लंबे समय से अपना दबदबा कायम करे हुए हैं और अगर आप अभी यामाहा आर15 वी4 को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस बाइक को सिर्फ 22,000 रुपय की डाउन पेमेंट के साथ सिर्फ 6% बैंक ब्याज दर पर आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं यह बाइक 7 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।
Yamaha R15 V4 EMi Plan
यामाहा आर15 वी4 को अपना बनाना हुआ आसान यामाहा आर15 वी4 खरीदने के लिए आपको सिर्फ 22,000 रुपय की डाउन पेमेंट करना होगा जिसके लिए आपको हर महीने 5,891 रुपए की ईएमआई और 6% ब्याज की दर के साथ 3 साल के लिए जमा करनी होगी यामाहा आर15 वी4 की यह ईएमआई प्लान दिल्ली ऑन रोड का है यामाहा आर15 वी4 की इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है।
Yamaha R15 V4 Price
इसके अलावा यामाहा आर15 वी4 की बाइक को अगर आप शोरूम से खरीदते तो इसके लिए आपको 1.82 लाख से 1.98 लाख रुपए देने होंगे यामाहा आर15 वी4 की यह बाइक 7 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में धमाल कर रही है यामाहा आर15 वी4 की बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।
Yamaha R15 V4 Engine
और इसके साथ यामाहा आर15 वी4 की इस बाइक में पावर इंजन की बात करें तो इसमें आपको 155 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है यह इंजन 14.2 Nm की पावर के साथ @ 7500 rpm की अधिकतम ट्रक जनरेट करता है और इस के अलावा इस बाइक में 18.4 PS के साथ @ 10000 rpm की अधिकतम पावर मिलती है यामाहा आर15 वी4 की यह जानदार बाइक में एक सिंगल सिलेंडर भी देखने को मिलता है।
Yamaha R15 V4 Features
यामाहा आर15 वी4 की बाइक अपने दमदार फीचर और बेहतरीन डिजाइन की वजह से बजाज पल्सर एनएस200, यामाहा एमटी 15, बजाज पल्सर आरएस200, यामाहा आर15एस, होंडा हॉर्नेट 2.0, यामाहा एफजेडएस-एफआई वी 3 जैसी बाइक का सामना कर रही है यामाहा आर15 वी4 की इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, मोबाइल एप्लिकेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, ओडोमीटर जैसी सुविधा भी देखने को मिलती है।